दुरुपयोग के चलते बदली खाद वितरण प्रणाली : श्याम राणा
राणा बृहस्पतिवार को दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास के साथ मंत्री ने 14 में से 10 परिवादों का निपटारा किया और बाकी 4 शिकायतों का समाधान बारे अगली मीटिंग के लिए लंबित रखा गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि खाद वितरण में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। खाद वितरण के लिए मशीनों को चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की हरियाणा में सत्ता नहीं आई तो नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को पार्टी में रहने के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगाने पड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि पोर्टल पर वैरिफाई होते ही सरकार द्वारा किसानों को बाजरा फसल की भावांतर भरपाई जल्द कर दी जाएगी। किसानों का वर्ष 2023 का बकाया फसल बीमा क्लेम नहीं मिलने बारे कहा कि किसानों संगठनों व कपंनियों के माध्यम से मामला सुलझा लेंगे और किसानों को उनका हक दिलाएंगे। इस अवसर पर डीसी मुनीश नागपाल, एसपी अर्श वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
