मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुरुपयोग के चलते बदली खाद वितरण प्रणाली : श्याम राणा

अब मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा खाद
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।
Advertisement
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि खाद के दुरुपयोग व बम बनाने में यूज होने के बाद खाद वितरण व्यवस्था बदल दी है। फरीदाबाद मॉड्यूल व काला बाजारी के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही खाद का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी पैक्स, सहकारी समितियों व एजेंसियों को मशीनें दी गई हैं। जिसके आधार पर पूरा वैरिफाई करने के बाद ही खाद दिया जाएगा।

राणा बृहस्पतिवार को दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास के साथ मंत्री ने 14 में से 10 परिवादों का निपटारा किया और बाकी 4 शिकायतों का समाधान बारे अगली मीटिंग के लिए लंबित रखा गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि खाद वितरण में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। खाद वितरण के लिए मशीनों को चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Advertisement

वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की हरियाणा में सत्ता नहीं आई तो नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा को पार्टी में रहने के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगाने पड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि पोर्टल पर वैरिफाई होते ही सरकार द्वारा किसानों को बाजरा फसल की भावांतर भरपाई जल्द कर दी जाएगी। किसानों का वर्ष 2023 का बकाया फसल बीमा क्लेम नहीं मिलने बारे कहा कि किसानों संगठनों व कपंनियों के माध्यम से मामला सुलझा लेंगे और किसानों को उनका हक दिलाएंगे। इस अवसर पर डीसी मुनीश नागपाल, एसपी अर्श वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisement
Show comments