Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ककराला में महिला सरंपच व पंच ने करवाया क्राॅस केस दर्ज

कनीना, 10 दिसंबर (निस) कनीना खंड के गांव ककराला में महिला सरपंच व दिव्यांग महिला पंच की ओर ओर से दर्ज करवाए गए क्राॅस केस को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण कनीना शहर थाना पंहुचे और घेराव किया। ग्रामीणों ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कनीना, 10 दिसंबर (निस)

कनीना खंड के गांव ककराला में महिला सरपंच व दिव्यांग महिला पंच की ओर ओर से दर्ज करवाए गए क्राॅस केस को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण कनीना शहर थाना पंहुचे और घेराव किया। ग्रामीणों ने महिला सरपंच द्वारा दिव्यांग महिला के पति के खिलाफ बीती 20 दिसंबर 2024 को आयोजित पंचायत में छेड़खानी करने सहित जाति सूचक शब्द कहे जाने के आरोप लगाए थे। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। थाने में पंहुचे ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया और सरपंच पर ही दिव्यांग महिला पंच के पति को थप्पड़ मारने की बात कही। इन सब आरोपों की जांच के लिए डीएसपी कनीना द्वारा थाने बुलाया गया था। लेकिन उनके नारनौल बैठक में चले जाने के कारण ग्रामीण देर शाम तक इंतजार करते रहे। डीएसपी द्वारा शनिवार को इस प्रकरण की जांच ककराला गांव में जाकर करने को कहा गया है। ग्रामीणों ने सिटी थाना अध्यक्ष को बताया कि ककराला के पचायत भवन में ग्रामीणों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके नियमित संचालन के लिए सरपंच की ओर से बिजली उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। 20 दिसंबर को आयोजित पंचायत में कैमरे चलाने के लिए एक ग्रामीण से बिजली सप्लाई ली गई जिसे महिला सरपंच व उसके परिजनों ने धमकी दी। जिससे ग्रामीण व्यक्ति सहम गया। उन्होंने कहा कि पंचायत की कार्रवाई में पारदर्शिता लाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे होना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि महिला पंच की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच, उसके पति व जेठ के खिलाफ केस दर्ज कराया है जबकि सरपंच ने पंच क पंच के पति के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। इस मौके पर शांति लाला नम्बरदार, सोमदत्त यादव, डाॅ रोहताश, रामेश्वर दयाल यादव, बिरेंद्र बोहरा, राजपाल पंच, संदीप कुमार, संदीप बबलू, रणबीर सिंह, श्रवण कुमार,आनंद सिंह, कंवर सिंह, मुनीलाल बोहरा, अनूप कुमारी, कौशल्या देवी,रिचा, सुरेश, मनीषा, माया देवी उपस्थित थे।

Advertisement

क्या कहती हैं महिला सरपंच

वार्ड 4 की महिला पंच पूनम देवी ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शत-प्रतिशत दिव्यांग है जो अपने पति धर्मेंद्र के साथ पंचायत की गतिविधियों में हिस्सा लेती हैं। इस बाबत उन्हें बीडीपीओ द्वारा अनुमति भी दी हुई है। बीती 20 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे पंचायत भवन ककराला में पंचायत की कार्रवाई जारी थी। उन्होंने ग्राम सचिव सरपंच पंचायत से कार्रवाई के बारे पूछा तो सरपंच नीलम देवी ने उन्हें थर्ड क्लास व्यक्ति की संज्ञा दी। सरपंच के पति सुदंर लाल ने कहा कि ये अंधी पंच गांव का क्या विकास करेगी। थर्ड क्लास व अंधी कहने पर उन्होंने ऐतराज जताया तो सरपंच नीलम देवी ने उसे थप्पड़ मारा, उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हें उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने सरपंच, उसके पति व जेठ के विरूध बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। सरपंच नीलम देवी ने कहा कि महिला पंच पूनम का पति धर्मेंद्र कार्यों में रोड़े अटकाता है और पंचायत की कार्रवाई को भी बाधित करता है।

Advertisement

Advertisement
×