मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला सफाईकर्मियों ने आयोग को सौंपी शिकायत, स्टेट ऑफिसर पर घटना व रिपोर्ट दबाने का आरोप

एमडीयू में महिला कर्मियों संग अभद्रता का मामला गर्माया महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता और उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को पीड़ित महिला कर्मियों ने हरियाणा महिला आयोग की...
Advertisement

एमडीयू में महिला कर्मियों संग अभद्रता का मामला गर्माया

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता और उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को पीड़ित महिला कर्मियों ने हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर न केवल प्रशासनिक लापरवाही, बल्कि मामले को दबाने के प्रयासों के गंभीर आरोप लगाए।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि जर्नल ब्रांच के स्टेट ऑफिसर भगत सिंह राठी ने घटना की जांच में उदासीनता बरती और आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपा दिया। उनका कहना है कि रिपोर्ट में घटना को छात्रों द्वारा उकसाया हुआ बताकर वास्तविकता से भटकाने का प्रयास किया गया।

Advertisement

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे वर्षों से विश्वविद्यालय में निष्ठा से सफाई कार्य कर रही हैं और उनके प्रयासों से एमडीयू को स्वच्छता से जुड़े कई पुरस्कार मिले हैं। इसके बावजूद 26 अक्तूबर को राज्यपाल के दौरे के दौरान उनके साथ गंभीर अभद्रता हुई। आरोप है कि एक सुपरवाइजर ने माहवारी की पुष्टि के नाम पर उनसे कपड़े उतरवाकर जांच कराने की कोशिश की और कुछ कर्मचारियों की तस्वीरें भी लीं।

इस घटना का विरोध करने पर भी शुरुआत में किसी अधिकारी ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। महिलाओं ने बताया कि प्रशासन की चुप्पी के चलते उन्हें छात्र संगठनों की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद ही मामला सार्वजनिक हुआ। बाद में सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार और रोहतक के मेयर रामवतार वाल्मीकि के हस्तक्षेप पर महिला आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया।

महिला कर्मचारियों ने आयोग से मांग की है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, पुलिस की भूमिका की जांच हो तथा स्टेट ऑफिसर राठी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments