मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विश्वकर्मा जयंती पर लेबर चौक पर सम्मान समारोह आयोजित

विश्वकर्मा जयंती पर श्रम विभाग ने हिसार, हांसी और बरवाला में लेबर चौक पर श्रमिकों के सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के उप निदेशक अशोक नैन और रविंदर सिंह मलिक की देखरेख में किया...
हिसार में बुधवार को श्रम विभाग द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी। -हप्र
Advertisement

विश्वकर्मा जयंती पर श्रम विभाग ने हिसार, हांसी और बरवाला में लेबर चौक पर श्रमिकों के सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के उप निदेशक अशोक नैन और रविंदर सिंह मलिक की देखरेख में किया गया।

हिसार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्षद भीम महाजन, ओपी माल्या, गुलाब सिंह, संजय डालमिया और प्रीतम सैनी ने शिरकत की। प्रवक्ता ने बताया कि हिसार में पड़ाव चौक, कैमरी रोड और अर्बन एस्टेट लेबर चौक पर, वहीं हांसी और बरवाला में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रमों का

Advertisement

मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों और श्रम कानूनों से अवगत करवाना तथा श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना रहा, ताकि श्रमिक इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।

इस मौके पर सभी स्थानों पर श्रमिकों के लिए जलपान का भी वितरण किया गया।

Advertisement
Show comments