एफसीसी बैठक में 30 लाख के चार विकास कार्यों को मिली मंजूरी
कूड़ा निपटान के लिए दो वाहन हायर, आवारा पशुओं के लिए बनेगा शेल्टर होम
कनीना नगरपालिका कार्यालय में फाइनेंशियल कांटेक्ट कमेटी (एफसीसी) की बैठक शुक्रवार को चेयरपर्सन डॉ. रिम्पी लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सचिव कपिल कुमार, एमई दिनेश कुमार, वाइस चेयरमैन सूबे सिंह, सदस्य नितेष गुप्ता व उषा देवी उपस्थित रहे।
बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा के बाद प्राथमिकता के 4 कार्यों को मंजूरी दी गई, जिन पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। चेयरपर्सन डॉ. लोढ़ा ने बताया कि छह लाख रुपये की लागत से आवारा पशुओं और कुत्तों को शेल्टर होम में रखने व उनके प्रजनन नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। 12.50 लाख रुपये से नगर के डंपिंग यार्ड में बचे हुए कूड़े का निष्पादन कराया जाएगा।
वहीं, कूड़ा उठान व निपटान के लिए 31 दिसंबर तक दो ट्रैक्टर-टोली हायर की जाएंगी, जिन पर 2.10 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा 10 लाख रुपये से होली वाला और कॉलर वाला जोहड़ में गंदे पानी की निकासी के लिए बिजली आधारित मोटरें लगाई जाएंगी।
डॉ. लोढ़ा ने कहा कि इन कार्यों से नगर की सफाई व्यवस्था और जल निकासी की समस्या में सुधार होगा। नपा चेयरपर्सन डा रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि कनीना में 700 और लाइट लगने के बाद रातें ओर अधिक जगमग होगीं। बंदर पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
