मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लॉटरियों के जरिये लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार

टोहाना, 30 जून (निस) लॉटरियों के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर शहर वासियों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कर्मवीर पूनिया एवं जयदीप उर्फ नीटू पूनिया को गिरफ्तार किया...
Advertisement

टोहाना, 30 जून (निस)

लॉटरियों के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर शहर वासियों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कर्मवीर पूनिया एवं जयदीप उर्फ नीटू पूनिया को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत दिनों एसपी सिद्धांत जैन द्वारा जब पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था तो सिटी थाना टोहाना में पीड़ित परिवारों द्वारा एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाए जाने पर एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर चिटफंड कंपनी के माध्यम से सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो को जमानत मिल गई जबकि कर्मवीर पूनिया और उसके बेटे जयदीप उर्फ नीटू पूनिया को हिसार जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता साहिल के बयान पर पूनिया परिवार के छह लोगों पर चिटफंड का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले सुरेंद्र कुमार और कृष्ण को गिरफ्तार किया था, जिन्हें जांच के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद कर्मवीर पूनिया और जयदीप उर्फ नीटू को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड दौरान पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा लिया और दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि मई, 2023 में टोहाना के सैकड़ों लोगों ने कर्मवीर पुनिया सहित उसके परिवार के छह लोगों पर शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। कर्मवीर पूनिया परिवार पर आरोप है कि चिटफंड कंपनी बनाकर लॉटरियों के माध्यम से सैकड़ों परिवारों के साथ करीबन 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

Advertisement