ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फतेहपुर की मोनिका सरपंच बनीं प्रवक्ता, अब पंच सुष्मिता होंगी कार्यवाहक सरपंच

अटेली खंड के गांव फतेहपुर की सरपंच मोनिका यादव की सरकारी नौकरी लगने के बाद गांव में सरपंच का रिक्त पद हो गया था। सोमवार को बहुमत वाली पंच सुष्मिता को कार्यवाहक सरपंच बनाया गया है। बीडीपीओ के निर्देश पर...
Advertisement
अटेली खंड के गांव फतेहपुर की सरपंच मोनिका यादव की सरकारी नौकरी लगने के बाद गांव में सरपंच का रिक्त पद हो गया था। सोमवार को बहुमत वाली पंच सुष्मिता को कार्यवाहक सरपंच बनाया गया है। बीडीपीओ के निर्देश पर कार्यवाहक सरपंच का सोमवार को चुनाव हुआ। इस चुनाव में सभी 8 पंचों को बुलाया गया था। इनमें से तीन पंचों ने कार्यवाहक सरपंच बनने के आवेदन किए थे।

नवनियुक्त सरपंच सुष्मिता।

पंच सुष्मिता पत्नी प्रवीन कुमार के पक्ष में 6 पंचों ने अपनी सहमति जताई। जिन्हें बीडीपीओ ने विधिवत रूप से ग्राम पंचायत फतेहपुर का कार्यवाहक सरपंच नियुक्त कर दिया। नव निर्वाचित कार्यवाहक सरपंच ने कहा वह गांव के विकास व लोगों के कल्याण के लिए कार्य करगी। बीडीपीओं नवदीप यादव ने बताया कि पंचायती एक्ट के अनुसार कार्य किया गया है।

Advertisement

बता दें कि गांव फतेहपुर की सरपंच मोनिका यादव ने पीजीटी गणित प्रध्यापक लगने के बाद उसने सरपंच के पद से त्यागपत्र दे दिया था। गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महाबीर ने बताया कि गांव में नये कार्यवाहक सरपंच से मिलकर गांव में विकास कार्यो को गति प्रदान की जाएगी। बता दें कि गांव सैदपुर के सरपंच विकास यादव पर केस चलने के कारण वह न्यायिक हिरासत में हैं।

फोटो -सुष्मिता।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest Newsharyana newsHindi Newslatest news