फतेहाबाद : वार्डों में अभी भी 3 फुट तक जलभराव
दस दिन बाद भी भूना के राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में करीब डेढ़ से दो फुट तक पानी जमा है। ऐसी हालात में सोमवार को स्कूल कैसे खुलेगा। क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा जिले के अन्य खंडों सहित भूना खंड में छुट्टियों की घोषणा 7 सितंबर तक की गई थी। जिसे अभी तक आगे बढ़ाने की घोषणा नहीं की गई। यही हालात जलभराव वाले एक दर्जन से अधिक गांवों की है, जिनमें स्कूलों में अभी तक पानी निकासी नहीं हुई है। एक अध्यापक ने बताया कि जलभराव की समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। ऐसी हालात में पहली से पांचवीं कक्षा के छोटे बच्चों के साथ हादसे की आशंका बनी रहेगी। विद्यालय में कुल 450 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जिनमें 235 प्राइमरी के हैं। इसके अलावा भारी बारिश के चलते मिड-डे मील के तहत रखा गया 15 क्विंटल चावल व 15 गेहूं मिडल स्कूल में और 20 क्विंटल अनाज प्राइमरी स्कूल में पानी में भीगकर खराब हो गया। अध्यापक ने बताया कि रविवार को जब वे स्कूल के कमरों में पहुंचे तो वहां करंट आ रहा था, जिससे वे बाल-बाल बचे। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने और बच्चों की छुट्टी को लेकर उचित निर्णय लेने की मांग की। शहर के सबसे निचले क्षेत्र मॉडल टाउन, चंदन नगर, श्याम विहार, शहीद भगत सिंह मार्केट, धमीजा कॉलोनी 12, 13, 14 व 15 वार्ड में अभी भी 2 से 3 फुट तक पानी खड़ा है, इस एरिया में पानी की निकासी सबसे अंत में होती हैं। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जल प्रभावित एरिया के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें बीमारी से संबंधित दवाइयां भी दी।
यमुना में डूबे छात्र का दूसरे दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
पानीपत (हप्र) : समालखा की पचंवटी काॅलोनी निवासी 20 वर्षीय बीएमएस छात्र हिमांशु गोयल हरिद्वार हाईवे पर पुराने यमुना पुल से लटक कर शनिवार शाम को यमुना नदी में कूद गया था। छात्र की तलाश को लेकर रविवार को दूसरे दिन भी इंजन बोट मशीनों से पीएसी गोतोखोर पुलिस टीम और हरियाणा व यूपी के प्राइवेट गोताखोरों की टीमों ने यमुना में सर्च अभियान चलाया, लेकिन यमुना में डूबे छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया। गोताखोरों की टीम ने रविवार को सनौली यमुना पुल से लेकर दिल्ली की तरफ बहती यमुना के अंदर करीब 12 किमी की दूरी तक खोजकीपुर यमुना पुल तक छात्र की तलाश की। वहीं यमुना में डूबे युवक के परिजन व रिश्तेदार भी रविवार को सनौली यमुना पुल पर पहुंचे। कैराना की एसडीएम निधि ने यमुना में डूबे युवक के परिजनों को अश्वासन दिया कि 2 इंनज बोट मशीनों के साथ दो टीमें लगी हैं और प्राइवेट गोतोखोर भी तलाश कर रहे हैं। बता दे कि शनिवार को हादसे के दौरान कुछ युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। युवक की पुराने यमुना पुल पर लटकते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को हिमांशु गोयल हरियाणा-यूपी बॉर्डर स्थित यमुना नदी के पुराने पुल पर पहुंचा।