Fatehabad News: फतेहाबाद में दुकानदारों से हुई झड़प के बाद धरने पर बैठे कर्मचारी, सफाई व्यवस्था ठप्प
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 15 फरवरी
Fatehabad News: पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों से शुक्रवार को हुई झड़प के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नगरपरिषद कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने हड़ताल कर धरना दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में नगरपालिका कर्मचारी संघ ने नगरपरिषद के ईओ को शिकायत भी सौंपी। जिसके बाद ईओ द्वारा आरोपी दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई को लेकर बस स्टैण्ड चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायत दी है। सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने से शहर में सफाई का कार्य पूरी तरह ठप्प रहा। शहर के डम्पिंग प्वाइंटों से तथा डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम भी ठप्प रहा।
धरने की अध्यक्षता संघ के इकाई प्रधान विजय ढाका ने की व संचालन वित्त सचिव वीरू रत्ति ने किया। धरने में राज्य वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तुषामड, जिला प्रधान सत्यवान चौहान, इकाई वरिष्ठ उप प्रधान सत्यवान टांक, उप प्रधान नरेश राणा, अमित गिल, उप प्रधान पंकज कुमार, राजा राम, किरण, गुरदयाल भट्टी, धीरज, पवन चिंडालिया, सीटू नेता बेगराज सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
ईओ को दी शिकायत में नगरपालिका कर्मचारी संघ ने कहा है कि 14 फरवरी को सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान व अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपरिषद की टीम पुरानी सब्जी मण्डी में गई थी। टीम जब कालू डिस्पोजल स्टोर पर पहुंची तो वहां सिंगल यूज प्लास्टिक काफी मात्रा में पाया गया। जब टीम सिंगल यूज प्लास्टिक का चालान करने लगी तो दुकानदार ने टीम के साथ गाली-गलौच शुरू कर दिया और टीम के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद आसपास के दुकानदार भी वहां इकट्ठा हो गए और टीम पर दबाव बनाकर टीम के साथ हाथापाई की। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब भी कर्मचारी अतिक्रमण हटाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का चालान की कार्रवाई के लिए जाते हैं तो उन पर राजनीतिक व अन्य तरह से दबाव बनाया जाता है और कर्मचारी व उनके इंचार्जों के तबादले करवा दिए जाते हैं।
इसके अलावा कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि जब कर्मचारी धरने पर बैठे थे तो पूर्व पार्षद किशोरी लाल नारंग द्वारा गुण्डे भेजकर उन पर हमला किया गया। संघ ने ईओ से आरोपी दुकानदारों के अलावा पूर्व पार्षद के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ईओ ने पुलिस को दी लिखित शिकायत
इस मामले में नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बस स्टैण्ड चौकी में लिखित शिकायत देकर पुरानी सब्जी मण्डी स्थित कालू डिस्पोजल स्टोर के मालिक व मामले में संलिप्त अन्य दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है। ईओ ने कर्मचारियों के साथ पुरानी सब्जी मंडी में हुई हाथापाई बारे विस्तार से लिखा और कहा कि कर्मचारी जब वापस नगरपरिषद कार्यालय में पहुंचे तो इसी दौरान मोनू परवाना, किशोरी लाल नारंग, अनिल व अन्य लोगों ने नगरपरिषद कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की। महिला कर्मचारियों ने बीच बचाव करके इन लोगों को हाथापाई करने से रोका। ईओ ने कहा कि मोनू परवाना ने 28 जनवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट डालकर दुकानदारों को उकसाया। जिससे माहौल खराब हुआ।