मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फतेहाबाद : बरसात से 50 हजार एकड़ में फसल बर्बाद, बाजार 2 दिन से बंद

मंगलवार सुबह हुई बरसात ने भूना के हालात बदतर कर दिए। पूरा शहर जलमग्न हो गया। लोगों के घरों, दुकानों मे पानी घुस गया। जिस कारण लोग धर्मशालाओं व ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। भूना में...
फतेहाबाद की कॉलोनियां मंे भरा पानी। -हप्र
Advertisement

मंगलवार सुबह हुई बरसात ने भूना के हालात बदतर कर दिए। पूरा शहर जलमग्न हो गया। लोगों के घरों, दुकानों मे पानी घुस गया। जिस कारण लोग धर्मशालाओं व ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। भूना में स्कूल, बाजार 2 दिन से बंद है। कमोवेश यही हालात भूना के आसपास के गांवों में है। भूना से कुलां रोड पर लहरिया के पास जलभराव होने से लोग अन्य गांवों के संपर्क मार्गो से आवाजाही कर रहे हैं। हालांकि सोमवार को करीब 8 पंप लगाकर काफी हद तक जलभराव से राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार को सुबह करीब 3 घंटे चली बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। हालात और बिगड़ने शुरू हो गए, जब साथ लगते गांव ढाणी सांचला, ढाणी डुल्ट व ढाणी गोपाल का पानी शहर में घुसना शुरू हो गया। हिसार रोड के कई मोहल्लों में तो 3 दिन से पानी लोगो के घरों में जमा है। जिले में बारिश से करीब 50 हज़ार एकड़ में फसलें खराब होने का अनुमान है। जिला राजस्व अधिकारी शाम लाल ने बताया कि क्षति पूर्ति पोर्टल पर पहले जिले के 21 गांव खोले गए थे, जिन्हें बाद में बढ़ाकर अब 136 कर दिया गया है। डीसी मनदीप कौर ने कहा कि भूना शहर में पानी निकासी के लिए 16 पंप लगाए गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही निकासी कर दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments