किसानों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 29 मई (हप्र) दादरी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के खेतों में जलभराव से किसानों को जल्द निजात मिलेगी। खेतों में बारिश के पानी को विशेष तकनीक से पाइप डालकर निकाला जाएगा। सिंचाई विभाग सरकार द्वारा घोषित योजना...
Advertisement
चरखी दादरी, 29 मई (हप्र)
दादरी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के खेतों में जलभराव से किसानों को जल्द निजात मिलेगी। खेतों में बारिश के पानी को विशेष तकनीक से पाइप डालकर निकाला जाएगा। सिंचाई विभाग सरकार द्वारा घोषित योजना के अनुसार पानी को सीधा नहरों में छोड़ेगा। ऐसे में दोगुना फायदा होगा। एक तो किसानों के खेतों से पानी निकल जाएगा और जहां पानी की आवश्यकता है वहां पर उसकी सप्लाई हो सकेगी। संबंधित विभाग द्वारा जोरशोर से धरातल पर कार्य किया जा रहा है। यह बात दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किये वादा को धरातल पर लागू किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement