350 करोड़ बीमा क्लेम मुआवजे को लेकर किसान लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई : सुरेश कौंथ
                    बाढ़डा अनाज मंडी में फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर बीते कई दिनों जारी धरने पर शुक्रवार को किसान-मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौंथ पहुंचे और कहा कि 350 करोड़ रुपये की बीमा राशि अब तक जारी नहीं की...
                
        
        
     चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में शुक्रवार को किसानों के धरने को संबोधित करते किसान नेता सुरेश कौंथ। -हप्र 
                
                 Advertisement 
                
 
            
        बाढ़डा अनाज मंडी में फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर बीते कई दिनों जारी धरने पर शुक्रवार को किसान-मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौंथ पहुंचे और कहा कि 350 करोड़ रुपये की बीमा राशि अब तक जारी नहीं की गई, जिससे किसान आर्थिक संकट में फंसे हुए हैं। ऐसे में अब किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर लें और आंदोलन को बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा।
किसानों के धरने की अध्यक्षता किसान नेता राजकुमार हड़ौदी ने की और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। किसान नेता सुरेश कौंथ ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बीमा क्लेम की राशि नहीं मिली, तो आंदोलन उग्र रूप लेगा। इस अवसर पर श्योराण खाप प्रधान विजेंद्र बेरला, मा. रघबीर काकडोली, ब्रह्मपाल बाढ़डा, सुमेर भांडवा, प्रताप खोरड़ा, नरेश हंसावास, भूप धारणी आदि मौजूद रहे।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            