किसानों को दिया जाएगा मुआवजा : जेपी दलाल
लोहारू, 1 मार्च (निस)
पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शुक्रवार शाम को लोहारू के कई गांवों मेें ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में खासा नुकसान हुआ है। इसके मुआवजे के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और डीसी महावीर कौशिक से बात की है। मुख्यमंत्री ने नुकसान का शीघ्र आकलन करवाने का आश्वासन दिया है। इसीलिए किसान ओलावृष्टि से हुए नुकसान को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करें ताकि उसका फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जा सके। जेपी दलाल शनिवार को सिवानी, मंढोली कलां, गोपालवास, नूनसर, कासनी खुर्द, सेरला,पातवान, ढाणी सहजमानपुर, गिनानाउ, गोठड़ा, चैहड़ खुर्द, ढाणी रहिमपुर, ढाणी अकबरपुर, आजमपुर तथा ढिगावा शामियान आदि गांवों का दौरा कर किसानों से हुए रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि लोहारू और बाढड़ा हलके के विभिन्न गांवों में शुक्रवार सायं ओलावृष्टि से फसलों पर ओलों की मोटी परत जम गई। इस आपदा पर चिंता जताते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वे इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को तुरंत सर्वे कराने के आदेश दें। सरकार को तुरंत मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। लोहारू हलके के गोठड़ा, ढाणी टोडा, ढाणी मनसुख, ढाणी श्यामा, रहिमपुर, बसीरवास, बारवास, झुपा कलां-खुर्द, गिगनाऊ, झांझडा हसनपुर-श्योराण, दमकोरा, बरालू, लालपुर ढाणी, सेहर और बाढड़ा हलके के कई गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई।