मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सरकार की लापरवाही से मंडियों में भीगा किसानों का गेहूं : हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री बोले, मंडियों में जल्द खरीद और उठान का प्रबंध जरूरी, सरकार नहीं गंभीर
रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का स्वागत करते हुए ग्रामीण। - निस
Advertisement
रोहतक, 12 अप्रैल (निस)

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बेमौसम बरसात के कारण मंडियों में फसल खराब होने पर कहा कि बार-बार चेतावनी के दिए जाने के बावजूद सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। इस कारण बारिश में किसानों का गेहूं पानी की भेंट चढ़ गया। उन्होंने मंडियों में फसल खरीद का जायजा लिया और कहा कि जो किसान फसल बेचने मंडी पहुंचे थे, उनके लिए ना तिरपाल की व्यवस्था थी और ना ही बारदाने की। जिस फसल की खरीद हो चुकी थी, उसका भी उठान नहीं हुआ और वह भी बारिश में भीग गई।

Advertisement

पूर्व सीएम हुड्डा रविवार को रोहतक पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरक्त की। उन्होंने गांव नांदल स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर विशेष पूजा अर्चना भी की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि खेत में तैयार खड़ी फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। बारिश के साथ चल रही आंधी के चलते पूरी फसल खेत में बिछ गई। इसके लिए सरकार को किसानों के लिए मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने सरकार से बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की भी मांग उठाई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News