किसानों को खेती के संबंध में नई तकनीक की जानकारी दी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ रोड स्थित संत कबीर छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम में नलवा विधायक रणधीर पनिहार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता...
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ रोड स्थित संत कबीर छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम में नलवा विधायक रणधीर पनिहार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजीत सिंह द्वारा की गई। मंच संचालन कृषि विकास अधिकारी डॉ. राजीव भाटिया ने किया। इस दौरान विधायक रणधीर पनिहार ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार किसानों की हर परिस्थिति में साथी है और किसानों को किसी भी मुश्किल घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बारिश से कई जगहों पर खेतों में जलभराव हुआ है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा नुकसान का पूरा आकलन किया जाएगा और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय तकनीकी खेती का है और पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़कर ही किसान अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों की सलाह को अमल में लाएं, क्योंकि यही सलाह आधुनिक परिस्थितियों के अनुसार खेती को लाभकारी बनाने में सहायक सिद्ध होती है।