मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिंचाई विभाग के दफ्तर पहुंची किसान यूनियन, आंदोलन की दी चेतावनी

बराड़ खेड़ा माइनर में नहरी पानी न आने के विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे। जिला अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार , पूर्व जिला प्रधान नफे सिंह ईगराह, नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, चंद्र...
11208406CD _IMG_20250812_WA000
Advertisement

बराड़ खेड़ा माइनर में नहरी पानी न आने के विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे। जिला अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार , पूर्व जिला प्रधान नफे सिंह ईगराह, नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, चंद्र नंबरदार, राजेंद्र पहलवान, महावीर जामनी, राममेहर, राजपुरा भैण, उमेद जागलान और वीर सिंह ने कहा कि बराड़ खेड़ा माइनर में पिछले 20 दिन से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इस कारण बराड़ खेड़ा, किनाना, बहबलपुर, बीबीपुर, बुआना, ईगराह, जामनी, खांडा खेड़ी, धर्म खेड़ी गांव के किसानों की धान और गन्ने की फसल पानी की कमी के कारण सूख रही हैं। किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और फसलों को सूखने से बचाने में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अगर 15 अगस्त तक माइनर में पानी नहीं छोड़ा गया, तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि बारिश के दिनों में बराड़ माइनर में नहरी पानी नहीं आने से पता चलता है कि समस्या कितनी गंभीर है। गर्मी और सर्दी में तो किसान नहाती पानी की एक-एक बूंद को तरस जाते हैं।

Advertisement

Advertisement