जलभराव से परेशान किसानों ने उपायुक्त के समक्ष लगाई गुहार
मानसूनी बारिश से गांव बड़ेसरा के किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां उनके खेतों में 5-5 फीट तक पानी भर गया है। इस जलभराव के कारण उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कादियान के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण समाधान शिविर में पहुंचे। समाधान शिविर में उन्होंने उपायुक्त के सामने अपनी समस्या रखी और जल्द से जल्द बरसाती पानी की निकासी करवाने की मांग की।
इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कादियान ने कहा कि खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस समस्या का समाधान तुरंत किया जाए, ताकि उन्हें और ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े।
कादियान ने कहा कि गांव बड़ेसरा के खेतों से बाढ़ का पानी निकालने के लिए एक बीटी पंप लगाया गया था तथा लगभग चार किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई गई थी, जोकि बहुत ही घटिया किस्म के पाइप थे। अब वह लाइन बार-बार जगह-जगह से फट रही है तथा एक मोटर भी जल चुकी है। विभाग के एसडीओ को बार-बार सूचित करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि वर्ष 2023 में बाढ़ का पानी उतारने के लिए बने बीटी पंप व पानी निकालने के लिए डाली गई लाइन की विजिलेंस जांच करवाई जाए, गांव बड़ेसरा के खेतों में जमा पानी को निकलवाने का स्थाई प्रबंध करवाया जाए।
इस अवसर पर सावन, वजीर डागर, बेदू, रमेश, बंटू, रोशन, लीला, धोला, सोमबीर, सुरेंद्र, पंकज, अजय, जगत, लाला, नरेंद्र, संदीप, विक्रम, फौजी डागर, राज सहित अन्य किसान मौजूद रहे।