मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खाद किल्लत से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

खाद आपूर्ति में सरकार की ढिलाई का खामियाजा भुगतते हैं किसान: ओमप्रकाश अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने किसानों को डीएपी व यूरिया खाद दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार को नई अनाज मंडी में हैफेड खाद वितरित...
Advertisement

खाद आपूर्ति में सरकार की ढिलाई का खामियाजा भुगतते हैं किसान: ओमप्रकाश

अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने किसानों को डीएपी व यूरिया खाद दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार को नई अनाज मंडी में हैफेड खाद वितरित दुकान के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान सभा के जिला उप प्रधान कामरेड ओम प्रकाश व भिवानी तहसील के किसान सभा सचिव करतार सिंह ग्रेवाल किसानों के बीच पहुंचे।

उन्होंने कृषि विभाग के डीडीए विनोद फोगाट व हैफेड डीएम पुनित पंघाल से बात की तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर खाद पैक्स सोसायटियों के जरिय गांव में भिजवा दी जाती है। वहां उपस्थित किसानों ने कहा कि उन्हें गांव में खाद नहीं मिल रही है और इसकी कमी से खरीफ फसल नहीं ले पाएंगे तथा रबी की फसल की बुआई भी नहीं कर पाएंगे।

Advertisement

किसानों की समस्या के समाधान हेतु कामरेड ओम प्रकाश ने हैफेड डीम पुनित पंघाल से फोन पर बात की और मंडी में दो गाड़ियां डीएपी खाद की भरी हुई थी। कृषि विभाग से बात करके उनको हैफेड वितरण केंद्र के माध्यम से वितरित करवाने का निर्णय लिया गया। उसके बाद हेफैड खाद वितरण केन्द्र के कर्मचारियों ने वहां सुबह से उपस्थित किसानों को खाद देना शुरू कर दिया।

किसान नेताओं ने राज्य सरकार व कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि कम से कम किसानों की मांग अनुसार उनको खाद उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए और यदि कोई खाद की ब्लैक मार्केटिंग करता है तो उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।

उन्होंने मांग की है कि जलभराव गांव में पानी की शीघ्र निकासी की जाए, क्षति पूर्ति पोर्टल खोलकर बर्बाद फसलों का मुआवजा एक लाख रुपये प्रति एकड़ दिया जाए, क्योंकि खेतों से पानी नहीं निकलने से रबी फसल की बिजाई भी संकट में पड़ गई है, बहुत से गरीब मजदूरों व किसानों के जल भराव से मकान भी गिर गए हैं उनको भी न्यायोचित हर्जाना दिलाना चाहिए।

Advertisement
Show comments