बिजली समस्या से परेशान किसानों ने एसडीओ कार्यालय में जताया विरोध
निजामपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था से परेशान गांव आजमाबाद मौखूता, ब्राह्मणवास नो और नारेहड़ी के दर्जनों किसान मंगलवार को बिजली निगम के एसडीओ कार्यालय पहुंचे। लंबे समय से बिगड़ी आपूर्ति को लेकर किसानों ने सरकार व बिजली विभाग...
Advertisement
निजामपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था से परेशान गांव आजमाबाद मौखूता, ब्राह्मणवास नो और नारेहड़ी के दर्जनों किसान मंगलवार को बिजली निगम के एसडीओ कार्यालय पहुंचे। लंबे समय से बिगड़ी आपूर्ति को लेकर किसानों ने सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करवाया।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जेई पंकज, जेर्ई प्रमोद और जेई शेर सिंह पहुंचे, जिन्होंने किसानों को उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। आश्वासन मिलने के बाद किसान शांत हो गए और अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की। किसान संजय, कृष्ण, कर्मवीर, सहित अन्य किसानों ने लिखित शिकायत में बताया कि पिछले एक सप्ताह से बिजली सप्लाई सुचारू नहीं है।
इससे सरसों और गेहूं की फसलों में सिंचाई नहीं हो पा रही। फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे किसानों में गहरा असंतोष है। क्षेत्र में नहरी पानी उपलब्ध नहीं और कुओं का वाटर लेवल बहुत नीचे होने के कारण बिजली ही सिंचाई का मुख्य साधन है। गांवों में जर्जर बिजली तार बार-बार टूट जाते हैं, जिससे बार-बार विद्युत बाधित होती है।
Advertisement
मामले को गंभीरता से लेते हुए जेईई पंकज ने किसानों को आश्वस्त किया कि आज से एक दिन आजमाबाद मौखूता को तथा अगले दिन ब्राह्मणवास नो को डीसी से 24 घंटे सप्लाई दी जाएगी। एपी की सप्लाई यथास्थिति जारी रहेगी। क्षेत्र में लगे जर्जर तारों का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। मार्च के बाद जगह-जगह नई बिजली लाइनें बिछाई जाएंगी।
Advertisement
