जलभराव से पीड़ित किसानों ने डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
जलभराव से हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सोमवार को जिला के सैकड़ों किसानों ने डीसी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया तथा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त की अध्यक्षता में अनेक गांवों से पीड़ित किसान पार्क में इकट्ठा हुए।
इनमें गांव भीमेवाला, बुआन, गोरखपुर, भूथन, कुम्हारिया, बड़ोपल, खाराखेड़ी, चिंदड़, ढ़ाबी कलां, ढ़ाबी खुर्द, खाबड़ा कलां, जांडवाला बागड़, रामसरा, पीलीमंदौरी सहित अनेक गांवों के किसान थे। जिला उपायुक्त ने किसानों को मांगों के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर किसान सभा
भट्टू तहसील प्रधान सुभाष जांडवाला, सचिव हनुमान सिंह ढाबी कलां, फतेहाबाद प्रधान पतराम ढाणी ईशर, सचिव ओमप्रकाश भूथन, टोहाना तहसील सचिव केवल सिंह रत्ताथेह, भूना तहसील प्रधान मुंशीराम, सचिव जिला सोमनाथ, जिला उपप्रधान हमीद समैन, मनु गोरखपुर, रामसरूप ढाणी गोपाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।