खेतों में खड़े बरसाती पानी से किसानों को नुकसान
गांव कलिंगा अमरू पाना में बारिश से पिछले 15 दिनों से खेतों में 2 से 3 फीट पानी जमा है। इस कारण फसल डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों द्वारा जिला प्रशासन को शिकायत किए जाने के बावजूद भी खेतों से पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा, जिससे किसानों में भारी रोष है। किसानों ने जल्द ही बरसाती पानी कि निकासी नहीं किए जाने पर जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
किसानों ने इसके साथ ही बरसाती पानी से नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गांव कलिंगा अमरू पाना निवासी विष्णु परमार फौजी, नरेन्द्र फौजी, बिजेन्द्र फौजी, कालू फौजी, छिदा जयराम, अजीत, प्रविण, सुरेश, साबू, चरणु, प्रीतम, कृष्ण, धर्मबीर, जोनी सेरू मास्टर, मदन ने बताया कि पिछले दिनों जिलें में हुई भारी बारिश के कारण 500 एकड़ खेतों में खड़ी फसल डूब गई है।
किसानों का कहना है कि बाजरा, कपास, धान की फसल पानी में डूबकर नष्ट हो गई है। इस कारण किसानों की सालभर की मेहनत पानी में बह गई है। प्रशासन से शिकायत किए जाने के बाद भी बरसाती पानी नहीं निकाला जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि वे खड़े पानी को जल्द ही निकालने की व्यवस्था करने नहीं हो वे आने वाली गेहूं की फसल की खेती नहीं कर सकेंगे जिससे उनका और नुकसान होगा व उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो जाएगा।