ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फसल खराबे के मुआवजे को किसानों ने सौंपा ज्ञापन

रोहतक, 18 फरवरी (निस) फसल खराबे का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बीमा कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। किसान सभा के जिला...
Advertisement

रोहतक, 18 फरवरी (निस)

फसल खराबे का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बीमा कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि पिछले दो साल से ओलावृष्टि के मुआवजे और बीमा क्लेम की मांग की जा रही है, लेकिन स्थानीय अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 2023 में रबी फसलों में ओलावृष्टि से रोहतक जिले के कई गांवों में भारी नुकसान हुआ था।

Advertisement