Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना, दो घंटे रखा मौन

लोहारू में किसानों ने गांधीवादी तरीके से दो घंटे का मौन धरना देकर सरकार की हठधर्मिता के प्रति नाराजगी जताई। किसानों ने कहा कि सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने अब तक उनसे मिलकर 2023 के 350 करोड़ रुपये के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसान। -हप्र
Advertisement
लोहारू में किसानों ने गांधीवादी तरीके से दो घंटे का मौन धरना देकर सरकार की हठधर्मिता के प्रति नाराजगी जताई। किसानों ने कहा कि सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने अब तक उनसे मिलकर 2023 के 350 करोड़ रुपये के कपास बीमा क्लेम के समाधान की कोई पहल नहीं की है। किसानों का कहना था कि सरकार की उदासीनता के कारण वे आर्थिक संकट में फंसे हुए हैं।

धरने में वक्ताओं ने कहा कि आज किसान अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। मंडियों में सरकारी घोषणा के बावजूद एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही। खाद के लिए हर साल मारामारी बनी रहती है और बिजली विभाग की मनमानी से किसान परेशान हैं। ट्यूबवेल कनेक्शन तीन-चार साल से लंबित पड़े हैं जबकि किसानों ने इसके लिए तीन से पांच लाख रुपये तक जमा कर रखे हैं।

Advertisement

किसानों ने यह भी कहा कि सरकार जल निकासी की उचित व्यवस्था करने में पूरी तरह नाकाम रही है। रबी फसल की बिजाई नजदीक है लेकिन खेतों में अब भी पानी भरा हुआ है, जिससे बुआई पर संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Advertisement

महापड़ाव की संयुक्त अध्यक्षता सुमेर सिंह गिगनाऊ, मांगे राम चहड़ कलां, धन सिंह सिंघानी, दरिया सिंह फरटिया केहर और जागे राम बिसलवास ने की। धरने में धर्मपाल बारवास, शेर सिंह झांझड़ा, मास्टर दयानंद दमकौरा, रोहतास, मास्टर उमराव सिंह, हवा सिंह खरकड़ी, अमर सिंह, जय सिंह, महावीर पूनिया, राजे राम, विजय गुरावा, अशोक आर्य, मनफूल ओबरा, कर्ण सिंह फरटिया, रण सिंह फरटिया, नरेन्द्र फरटिया भीमा सहित अनेक किसान नेताओं ने भाग लिया।

Advertisement
×