ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कपास की फसल का बीमा क्लेम न मिलने पर किसानों ने दिया धरना

धरने का संचालन तहसील तोशाम सचिव रणधीर सिंह सांगवान ने किया
Advertisement

भिवानी, 20 दिसंबर (हप्र)

कपास फसल 2023 का बीमा क्लेम न मिलने पर आज किसानों ने रोष स्वरूप किसान नेता करण सिंह जैनावास के नेतृत्व में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक खरकड़ी झांवरी प्रांगण में धरना दिया और नारेबाजी की।

Advertisement

धरने का संचालन तहसील तोशाम सचिव रणधीर सिंह सांगवान ने किया

भिवानी में शुक्रवार को गांव झांवरी में धरना देते किसान। -हप्र

। धरने को संबोधित करते हुए जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने बताया कि ग्रामीण बैंक झांवरी खरकड़ी ने खरीफ फसल 2023 का प्रीमियम किसान के बैंक खातों से काट लिया तथा इंश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम भेज दिया लेकिन किसानों का यूनिक आईडी नंबर जनरेट नहीं किया। जिसकी बदौलत किसानों का बीमा क्लेम जारी नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि गांव बड़ौला व अन्य गांव के किसानों ने ग्रामीण बैंक के अतिरिक्त बैंकों से या सीएससी सेंटर से बीमा करवाया था। उन किसानों को खरीफ फसल 2023 का बीमा मिल चुका है। लेकिन झांवरी के किसानों को मुआवजा नहीं मिला। करण सिंह जेनावास ने बताया कि सीसीईज के आधार पर भिवानी जिले का कपास फसल 2023 बीमा क्लेम 300 करोड रुपए बनता है, लेकिन एसडीएसी में उच्च अधिकारियों ने सीमा कंपनी से मिली भगत करके भिवानी जिले का 211 करोड़ के लगभग कम कर दिया तथा दादरी जिले का बीमा क्लेम शून्य कर दिया।

रणधीर सांगवान ने कहा कि भारत सरकार पिछले दरवाजे से नेशनल न्यू पॉलिसी फार्मर वर्क ओफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग के नाम पर सभी अनाजों व फसलों का भंडारण कॉर्पोरेट घरानों के हवाले करना चाहती है। किसान सभा इसका पुरजोर विरोध करेगा। डा. रामधारी पंघाल ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र के राज्यसभा में दिए बयान की भर्त्सना की।

युवा नेता क्रांति ने बताया कि भारत किसानों का देश है जब तक किसान अपने हकों के लिए संघर्ष नहीं करेगा तब तक कोई भी सरकार उनके हकों की नीतियां बनाने से बचती रहेगी। बैंक की रीजनल मैनेजर पुष्पा यादव धरने पर पहुंची तथा विश्वास दिलाया कि आपकी समस्या का समाधान उच्च अधिकारियों से करवाएंगे। इस अवसर पर पवन नंबरदार, बलवान सिंह , सत्यवान, विजय, रामस्वरूप, रमेश छापर, नाथूराम बादलवाला, जयचंद पूर्व सरपंच, रामपाल मौजूद रहे।

Advertisement