Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों को 60-70 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मिले मुआवजा : दीपेंद्र

जनमत चोरी की बुनियाद पर खड़ी भाजपा सरकार उस किसान के दर्द को क्या जाने जिसकी फसल जलभराव से बर्बाद हो गई है। व्यापक जलभराव से राहत दिलाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर जरूरत के अनुसार पर्याप्त पम्प-सेट, पाइप लाइन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जनमत चोरी की बुनियाद पर खड़ी भाजपा सरकार उस किसान के दर्द को क्या जाने जिसकी फसल जलभराव से बर्बाद हो गई है। व्यापक जलभराव से राहत दिलाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर जरूरत के अनुसार पर्याप्त पम्प-सेट, पाइप लाइन और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए। किसानों को कम से कम 60-70 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए। हजारों लोगों के मकान, दुकानें, इमारतें व अन्य प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हुए हैं, इन सबकी भरपाई के लिए भी उचित मुआवजे की घोषणा की जानी चाहिए। यह बात सांसद दीपेंद्र हुड‍्डा ने बुधवार को हांसी के गांव गढ़ी में अपने दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।

दीपेन्द्र का गांव में पहुंचने पर विकास नुनाच के नेतृत्व में मौजूद लोगों ने स्वागत किया। सांसद दीपेंद्र ने विकास नूनाच के बेटे का जन्मदिवस केक काट कर मनाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दीपेन्द्र ने कहा कि कार्यकर्ता हर जिले में रिहायशी इलाकों में बाढ़ से घरों को हुए नुकसान का अलग से सर्वे करेंगे और सरकार से मुआवजा दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।

Advertisement

Advertisement
×