किसानों को 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मिले मुआवजा
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पालेराम गुर्जर ने कहा कि गांव सांगवान में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। ग्रामीणों को आपसी भाईचारा मजबूत करके जिला प्रशासन, सरकार के साथ मिलकर गांव से पानी को निकालने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को गांव का दौरा किया और कहा कि वह लगातार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से संपर्क कर रहे हैं और गांव से पानी निकालने के लिए संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से जलभराव से गांव में काफी लोगों के मकान में नुकसान हो गया है। कई लोगों के तो कच्चे मकान भी टूट गए हैं। उन्होंने पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से टेलीफोन पर बातचीत करके प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत मकान बनवाने का अनुरोध किया है। पालेराम गुर्जर ने कहा कि जलभराव की वजह से गांव में किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। प्रदेश सरकार 60 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जलभराव से गांव में अनेक बीमारियों का भी प्रकोप पैदा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग समय- समय पर गांव में जाकर लोगों को दैनिक जीवन में काम आने वाली दवाइयां उपलब्ध करवाएं।