ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों ने यूएस उप-राष्ट्रपति की यात्रा का किया विरोध

भिवानी, 21 अप्रैल (हप्र) अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी और रूपगढ़ धरना स्थल किसानों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डीडी वैंस की यात्रा का विरोध किया और भारत के हितों की अनदेखी पर विरोध स्वरूप उनका पुतला फूंका। कार्यकम की अध्यक्षता रूपगढ़...
भिवानी में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति का पुतला फूंकते अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 अप्रैल (हप्र)

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी और रूपगढ़ धरना स्थल किसानों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डीडी वैंस की यात्रा का विरोध किया और भारत के हितों की अनदेखी पर विरोध स्वरूप उनका पुतला फूंका।

Advertisement

कार्यकम की अध्यक्षता रूपगढ़ धरने के प्रधान मनीष यादव व किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने संयुक्त रूप से की। संयुक्त किसान मोर्चा नेता व किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमारे देश की संप्रभुता तथा आत्म निर्भरता पर टैरफ के मामले में कोई समझौता न किया जाए। इस अवसर पर किसान सभा के प्रताप सिंह सिंहमार, महाबीर फोजी, रूपगढ़ से सतीष कुमार, मनीष यादव, सरपंच रवि कुमार, भगत राज, कैप्टन राजबीर, सुबेदार रोहताश, शेरसिंह, प्रमोद नंबरदार, दिनेश यादव, फूलसिंह, सदाराम, कमलदीप, जयपाल कोंट व संदीप मौजूद रहे।

हिसार में भी फूंका पुतला

हिसार (हप्र) :

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने सरकार की किसान विरोधी कृषि नीतियों का डटकर विरोध करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पुतला फूंका। संचालन तहसील सचिव रमेश मिरकां ने किया। जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति कृषि संबंधी बिलों पर अमेरिका के हित में समझौता करने भारत आये हैं। प्रदर्शन को तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा, मा. जयबीर मुकलान, ओमप्रकाश रायपुर, मनोहर लाल जाखड़, किसान नेत्री कमला देवी, बलराज सहरावत, सतबीर संबोधित किया।

Advertisement