पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आये जींद के किसान
पड़ोसी प्रदेश पंजाब में आई बाढ के बाद अब जींद जिले की नौगामा खाप के गांवों के किसानों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और सहायता राशि एकत्रित करना शुरू कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता रामराजी ढुल पोकरी खेड़ी ने बुधवार मीडिया को बताया कि अकेले राजपुरा भैण गांव से करीब पांच सौ मण गेहूं, दो सौ मण तूड़ा व अढाई लाख रुपये एकत्रित कर लिये हैं। इसी तरह से बहबलपुर, जलालपुरा कलां, गुलकनी, रामगढ़, बीबीपुर, ईंटल कलां, रामराय समेत अन्य गांवों में राहत सामग्री दान करने के लिए मुनादी करवाई गई है। इस कार्य में गांव के सरपंच, नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, उप प्रधान महाबीर बैरागी, राजेंद्र पहलवान, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार, जयबीर लोहान, राममेहर ढुल, राममेहर नंबदार समेत अन्य युवा किसान गांव-गांव में विशेष अभियान चलाकर राहत सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को जींद में किसान भवन में होने वाली भाकियू की बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि एकत्रित हुई इस राहत सामग्री को पंजाब के बाढ़ग्रस्त किस क्षेत्र में कब और कैसे भेजा जाए।
उन्होंने बताया कि नौगामा खाप के सभी गांवों से राहत सामग्री लेकर ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों को जींद जिला मुख्यालय से रवाना किया जाएगा।