ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लंबित ट्यूबवेल बिजली कनेक्शनों को लेकर भड़के किसान, बिजली कार्यालय पर ताला जड़ा

चरखी दादरी, 15 मई (हप्र) चरखी दादरी जिले के किसानों को बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिलने से खफा भारतीय किसान यूनियन ने किसानों संग एकजुट होकर बाढड़ा बिजली निगम एसडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने निगम कार्यालय के कर्मचारियों को...
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में बृहस्पतिवार को बिजली कार्यालय पहुंचे किसानों को समझाते अधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 15 मई (हप्र)

चरखी दादरी जिले के किसानों को बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिलने से खफा भारतीय किसान यूनियन ने किसानों संग एकजुट होकर बाढड़ा बिजली निगम एसडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने निगम कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर करके गेट बंद कर दिया। इस दौरान किसानों ने कार्यालय के समक्ष बवाल काटते हुए धरने पर बैठ गए और सरकार व बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगे नहीं मानी तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। बता दें कि दादरी जिला में लंबित ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज किसानों ने भाकियू प्रधान हरपाल भांडवा की अगुवाई में रोष जताया। कहा कि 468 किसानों ने करोड़ों रुपए की राशि बिजली निगम में जमा करवा रखी है। लेकिन अभी तक किसानों को कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं। वे बार-बार प्रशासनिक व बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। बाद में एसडीओ राम सिंह ने धरनारत लोगों को समझाने का प्रयास किया और उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद जल्द समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि यदि आश्वासन के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो एसडीओ कार्यालय पर सोमवार से दोबारा से ताला लगाकर धरना शुरू कर देंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर ओमप्रकाश उमरवास, सतबीर बाढड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश काकड़ौली, भूपसिंह दलाल, राम अवतार, सत्यप्रकाश, मांगेराम श्योराण, ब्रहमपाल बाढड़ा, करतार गोपी व कमल हड़ौदी इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement