Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हांसी में किसानों ने लगाया जाम, बरवाला रोड पर लगी वाहनों की कतारें

हांसी हलके के गांव घिराय के पास खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया। जाम लगते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे यातायात प्रभावित रहा और पुलिस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हांसी में ग्रामीणों को समझाते एसडीओ संदीप कुमार। -िनस
Advertisement

हांसी हलके के गांव घिराय के पास खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया। जाम लगते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे यातायात प्रभावित रहा और पुलिस को वाहनों को दूसरे रास्तों से भेजना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई दिनों से लगातार पानी भरने के कारण खेत तालाब बने हुए हैं। धान, कपास और बाजरे जैसी फसलें पानी में डूब चुकी हैं और अगर जल्दी निकासी नहीं हुई तो किसानों की मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह और भाटला चौकी इंचार्ज पूरी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति शांत करने की कोशिश की। स्थिति को संभालने के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप कुमार को भी मौके पर बुलाया गया। एसडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि तीन दिन के भीतर खेतों में भरे पानी की निकासी कर दी जाएगी। उन्होंने मौके पर ही विभागीय कर्मचारियों को जलभराव का सर्वे करने और तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने घिराय अड्डे पर लगाए गए जाम को खोल दिया। इसके बाद आवाजाही सुचारु रूप से चालू हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×