ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में है किसान : जगरोशन

एसडीएम कार्यालय पर किसानों का अनिश्चितकालीन महापड़ाव किसान संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लोहारू एसडीएम कार्यालय पर रविवार को अनिश्चितकालीन महापड़ाव किया गया। किसान दिन-रात अपना टैंट लगाकर पड़ाव में बैठे हैं और दिन भर लोहारू...
भिवानी के महापड़ाव में उपस्थित किसान प्रतिनिधि। - हप्र
Advertisement

एसडीएम कार्यालय पर किसानों का अनिश्चितकालीन महापड़ाव

किसान संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लोहारू एसडीएम कार्यालय पर रविवार को अनिश्चितकालीन महापड़ाव किया गया। किसान दिन-रात अपना टैंट लगाकर पड़ाव में बैठे हैं और दिन भर लोहारू व जिले की अन्य जगह से किसानों के पड़ाव पर आने-जाने का तांता लगा हुआ हैं। महिला किसानों की संख्या भी बढ़ रही है।

महापड़ाव की अध्यक्षता संयुक्त रूप से धर्मपाल गिगनाऊ, रोहताश झूंपा खुर्द, सुमेर सिंह व बलवंत खरकड़ी ने की। इस दौरान पूर्व जिला परिषद चैयरमैन राजबीर टोडा ढाणी, किसान नेता मास्टर जगरोशन आदि ने आरोप लगाया कि खरीफ फसल 2023 का क्षेमा कंपनी ने कृषि कल्याण विभाग के अफसरों से मिलकर भिवानी व दादरी के किसानों के साथ 350 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के बारे बड़े फ्रॉड को अंजाम दिया।

Advertisement

राज्य सरकार किसान हितों की उपेक्षा करके मूक दर्शक बनी हुई। उन्होंने शीघ्र इस फ्रॉड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने व ब्याज समेत फ्रॉड राशि को किसानों के खातों में डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बवानीखेड़ा व भिवानी तहसील व दादरी तहसील के अधिकतर गांव में भारी बारिश से जलभराव है(

वहीं, बाढड़ा, लोहारु और तोशाम में नहरी पानी की कमी है। जिला प्रशासन व सरकार को योजना करके उस पानी को नहरों में डालकर बाढ़ पीडि़त किसानों को राहत देते हुए सूखा ग्रस्त इलाकों में पानी भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी की मार से पीड़ित किसानों के खेतों की विशेष गिरदावरी करवाते हुए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य मांगों के साथ किसानों को प्रयाप्त मात्रा में यूरिया डीएपी खाद शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News