पावर ग्रिड अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने से किसानों में रोष
भिवानी, 30 जून (हप्र)
तोशाम में संयुक्त किसान मोर्चा व एसडीएम के बीच बिजली टावरों को लेकर हुई बैठक में पावर ग्रिड अधिकारी नदारद रहे। पावर ग्रिड अधिकारियों के मीटिंग में न आने से किसानों में भारी आक्रोश रहा।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मास्टर जगरोशन और रवि आजाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान बातचीत के लिए निर्धारित समय पर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। पावर ग्रिड अधिकारियों की अनुपस्थिति में उपमंडल अधिकारी अशवीर नैन व संयुक्त किसान मोर्चा के मध्य विस्तृत बातचीत हुई।
इस दौरान मास्टर जगरोशन व रवि आजाद ने बताया कि पावर ग्रिड की वर्तमान क्षतिपूर्ति पॉलिसी से किसान सहमत नहीं हैं और उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि उपायुक्त के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत करवाई जाए ताकि किसान अपनी बात उनके सामने रख सकें। जब तक किसान पूरी तरह से सहमत न हो जाएं तब तक किसानों के खेत में किसी तरह का निर्माण कार्य न शुरू किया जाए और काम शुरू करने से पहले फसल के नुकसान की अग्रिम भरपाई की जाए। एसडीएम ने मीटिंग का आश्वासन देते हुए कहा कि एक हफ्ते में उपायुक्त के माध्यम से बातचीत करवाई जाएगी। किसान नेताओं ने जोर देते हुए कहा कि ठेकेदारों द्वारा किसानों की फसल उजाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए तथा दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल एसएचओ महाबीर सिंह से मिला तथा उचित कार्रवाई की मांग की।