बरसात में भी अडिग किसान: बाढ़ड़ा में जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना
बाढ़ड़ा में किसानों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। बारिश के बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर डटे रहे और जोरदार प्रदर्शन किया। किसान सभा के बैनर तले चल रहे इस धरने को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान का समर्थन भी मिला। राजू मान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को किसानों से किया वादा निभाना चाहिए। फसल बीमा घोटाले में लिप्त कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की रैली को एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन धरने पर बैठे किसानों से मिलने कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी नहीं पहुंचा। धरने की अध्यक्षता राजकुमार हड़ौदी ने की। इस दौरान बलबीर सिंह, रणधीर कुंगड़, रघुबीर श्योराण, सुमेर सिंह, सतबीर भांडवा, महेंद्र पंचगांव सहित कई किसान नेता मौजूद रहे। किसानों ने ऐलान किया कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।