Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ दुर्व्यवहार पर भड़के किसान, जाखौली टोल प्लाजा पर धरना दिया

Farmers angry over misbehavior with Jagjit Singh Dallewal, staged a sit-in protest at Jakholi toll plaza
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में केजीपी के जाखौली टोल पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ दुव्र्यवहार किए जाने के विरोध में धरना देते किसान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 20 मई (हप्र) : जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ बुरे बर्ताव का आरोप लगाते हुए कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) स्थित जाखौली टोल प्लाजा पर मंगलवार को किसानों ने धरना देकर रोष व्यक्त किया। वे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके साथियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही और करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद टोल प्रबंधन द्वारा माफी मांगे जाने पर किसानों ने धरना खत्म कर दिया।

जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ थे कोहाड़ भी

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि रविवार देर रात उत्तर प्रदेश में किसान बैठक कर लौट रहे थे। उनके साथ वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी थे। किसान नेताओं की गाड़ी को जाखौली टोल पर रोका गया और टोलकर्मियों ने अशोभनीय व्यवहार भी किया जिसे लेकर किसान भडक़ गए। किसान नेता आधी रात को ही टोल पर धरने पर बैठ गए थे, तब कुछ टोल कर्मचारियों ने एक ट्रक चालक से भी मारपीट की थी। यहां तक की किसानों को कार से कुचलने की धमकी दी गई थी। इसी के विरोध में मंगलवार को किसानों ने टोल पर जमकर प्रदर्शन किया।

Advertisement

किसान नेता अभिमन्यु कोहड़ ने कहा कि देशभर में किसानों की आवाज उठाने के लिए सेवाभाव से यात्रा करते हैं और सेवा कार्य में लगे होने के कारण टोल नहीं देते। उसके बावजूद टोल कर्मचारियों ने बदसलूकी की यह निंदनीय है। हालांकि टोल अधिकारी ने गलती मान ली है। ऐसे में किसानों ने माफी दे दी है।

दोनों पक्षों में सहमति बन चुकी है

धरना स्थल पर पहुंचे टोल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसान नेताओं से बातचीत की और खेद जताया। करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद मामला सुलझा और किसान धरने से उठ गए। मौके पर पहुंचे एसीपी राजपाल ने बताया कि किसानों ने गलत व्यवहार किए जाने का आरोप लगा धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन अब दोनों पक्षों के बीच सहमति बन चुकी है।

Farmer Leader Detentions: किसानों के प्रदर्शन से पहले पुलिस का एक्शन, जगजीत सिंह डल्लेवाल के घर पर नजरबंद

Advertisement
×