Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमएसपी की गारंटी के लिये तेज होगा किसान आंदोलन : डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि सरकार ने लगातार किसानों के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की है, लेकिन एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी की लड़ाई पहले भी जारी थी और आगे भी जारी रहेगी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि सरकार ने लगातार किसानों के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की है, लेकिन एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी की लड़ाई पहले भी जारी थी और आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को अब तक करीब 45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है और अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा। डल्लेवाल शनिवार को गांव छिन्नौली में आयोजित किसानों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 25 अगस्त को दिल्ली में होने वाली किसान महापंचायत के लिए सभी किसानों को न्योता दिया। साथ ही उन्होंने भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के खरखौदा ब्लॉक प्रधान शक्ति दहिया के गांव सिसाना पहुंचकर उनका हालचाल भी जाना। पत्रकारों से बातचीत में डल्लेवाल ने कहा कि वर्ष 2011 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की सिफारिश की थी। अब जब उनकी खुद की सरकार है, तब यह कानून लागू नहीं किया जा रहा। हाल में संसद की सर्वदलीय स्थायी समिति ने भी इसकी अनुशंसा की है। डल्लेवाल ने कहा कि सरकार केवल कागजों में किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, जबकि हकीकत यह है कि समय पर खाद भी नहीं मिल पा रही।

Advertisement
Advertisement
×