ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जलालपुर गांव में किसान की हत्या, खेतों में मिला शव

जींद, 28 जून (हप्र) जींद के जलालपुर खुर्द गांव में शनिवार अल सुबह 42 वर्षीय किसान बलजीत उर्फ बादल सैनी की हत्या कर दी गयी। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जलालपुर खुर्द गांव का...
Advertisement

जींद, 28 जून (हप्र)

जींद के जलालपुर खुर्द गांव में शनिवार अल सुबह 42 वर्षीय किसान बलजीत उर्फ बादल सैनी की हत्या कर दी गयी। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जलालपुर खुर्द गांव का बलजीत उर्फ बादल सैनी शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे अपने घर से बाइक पर निकला था। शनिवार सुबह खेतों में खून से लथपथ उसका शव मिला। शनिवार अल सुबह लगभग 2:07 बजे गांव का यह युवक बादल की बाइक को लाइट बंद कर ले जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है। परिजनों के अनुसार बादल का मर्डर एक साजिश के तहत किया गया है। बादल की जमीन बिकी थी और उसके पास काफी पैसे आए हुए थे। परिजनों ने आशंका जताई कि गांव के जिन युवकों ने बादल का मर्डर किया है, उनकी नजर बादल के पैसे पर थी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बादल के शव को जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

Advertisement

जींद में 8 दिन में छठा मर्डर

जींद जिले में पिछले 8 दिनों में मर्डर की यह छठी वारदात है। जिले में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति पर कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश से लेकर खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लिया है। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि जींद में लॉ एंड ऑर्डर की हालत बहुत खराब है। जींद जिले में लगातार मर्डर हो रहे हैं। पिछले 8 दिन में 6 लोगों का मर्डर हो चुका है। लोगों की जान और माल की हिफाजत करने में सरकार नाकाम रही है।

Advertisement