किसान नेता संदीप धीरणवास एडीसी ऑफिस से निकलते ही गिरफ्तार
नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पर सिंचाई व्यवस्था में पक्षपात का आरोप लगाने वाले जिला पार्षद प्रतिनिधि और किसान नेता संदीप धीरणवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिस समय पुलिस ने कार्रवाई कि धीरणवास एडीसी से बैठक कर उनके कार्यालय से बाहर निकले थे।
उन पर आरोप है कि उन्होंने भेरिया माइनर में जबरन पानी छोड़ा और नहर प्रणाली को क्षति पहुंचाई।
शनिवार को सरसाना माइनर में पानी छोड़े जाने के दौरान संदीप धीरणवास ने ताला तोड़कर भेरिया माइनर की ओर पानी मोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नहर विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजय डालमिया की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 326(ए) और 326(बी) में मामला दर्ज किया। शिकायत में कहा गया कि 6 सितंबर को धीरणवास ने भैरियां सब माइनर को नुकसान पहुंचाया, जिससे सिंचाई व्यवस्था बाधित हुई और सरकारी संपत्ति को क्षति हुई। वहीं, संदीप का आरोप है कि नलवा विधायक के खेतों को बचाने के लिए विभाग ने जानबूझकर भेरिया माइनर को सूखा छोड़कर सरसाना माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़ा, जिससे सरसाना और भिवानी रोहिला गांवों में जलभराव का खतरा बढ़ गया।
समर्थन में आए पार्षद
गिरफ्तारी का घटनाक्रम भी चर्चा का विषय बन गया। अतिरिक्त उपायुक्त जय सी श्रद्धा के साथ बैठक खत्म कर जैसे ही धीरणवास बाहर निकले, थाना प्रभारी दलबीर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और उन्हें हिरासत में ले लिया। जिला पार्षदों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए संदीप के समर्थन में खड़े रहने का ऐलान किया।