खेत में काम करते समय हार्ट अटैक से किसान की मौत
गांव भकलाना में खेत में काम कर रहे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करवा के उसके परिजनों को सौंप दिया। गांव भकलाना निवासी मृतक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम संदीप कुमार और छोटे बेटे का नाम कुलदीप है। छोटा लड़का शादीशुदा है। शुक्रवार को बड़ा बेटा 47 वर्षीय संदीप हमारे साथ खेत में धान की फसल की रोपाई कर रहा था। हम कुछ ही दूरी पर थे देखा कि संदीप एकदम से धान की फसल में गिर गया तुरंत ही उसके पास पहुंचकर उसको उठाने की कोशिश की तो देखा कि वह कुछ नहीं बोल रहा। जब उसको ठीक तरीके से चैक किया तो देखा कि वो मृत अवस्था में है। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के अस्पताल में भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करके मृतक संदीप का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता ओमप्रकाश के बयान पर इत्फाकिया किया कार्रवाई करके मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया।