मिर्चपुर स्टेडियम में किसान पर डंडों से हमला, 5 पर केस दर्ज
मिर्चपुर गांव के स्टेडियम में खेतों से लौट रहे किसान पर पांच अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी किसान को घसीटकर अंदर ले गये और बेरहमी से पीटा और धमकी देकर फरार हो गए। नारनौंद पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित किसान सतीश ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर की रात को वह खेत से लौटते हुए स्टेडियम में पौधों की देखरेख कर रहा था। इस दौरान पांच युवक वहां पहुंचे और नाम लेकर बुलाया। जैसे ही वह पास गया, एक ने डंडे से सिर और कान पर वार कर दिया। वह गिर पड़ा तो आरोपियों ने हाथ-पैर पकड़कर दबोचा और लगातार डंडों से पीटा। हमलावर बार-बार उसे जान से मारने की धमकी देते रहे। सतीश के मुताबिक हमले के बाद वह बेहोश हो गया। होश आने पर उसने चाचा को सूचना दी। परिजन उसे पहले सीएचसी मिर्चपुर और फिर हिसार नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। मेडिकल रिपोर्ट में दो गंभीर चोटें पाई गई हैं।