गुहला चीका में नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार
महमूदपुर पुलिस चौकी ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को कुरुक्षेत्र पुलिस के साइबर सेल का कर्मचारी बताकर लोगों को ठगता था।
उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। डीएसपी हेड क्वार्टर वीरभान ने बताया कि महमूदपुर चौकी के हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह की टीम समाना चीका रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि थेह बनेहड़ा गांव का विजय कुमार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करता है और पंजाब की ओर जा रहा है। चौकी प्रभारी एसआई बलराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने महमुदपुर बस अड्डे के पास नाकाबंदी की।
एक आल्टो कार को रुकने का इशारा करने पर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी उस समय हरियाणा पुलिस की लोगो वाली टी शर्ट पहने था। पूछताछ में उसकी पहचान गुहला चीका के गांव थेह बनेहड़ा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। उसने दावा किया कि वह कुरुक्षेत्र साइबर सेल में तैनात है लेकिन सत्यापन में यह झूठा निकला। तलाशी में आरोपी की कार से पुलिस वर्दी, बेल्ट, जूते, कैप, फर्जी आईकार्ड और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने थाना गुहला में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार
कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विजय कुमार शातिर अपराधी है और कई जगहों पर पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठग चुका है।