फर्जी लाइव चैट एप गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
युवतियों की फर्जी आईडी बनाकर लाइव चैट एप से करते थे ठगी
कुंडली की टीडीआई लेक ग्रुव सोसायटी में फर्जी लाइव चैट एप चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। आरोपियों ने युवतियों की फर्जी पहचान बनाकर लोगों को वीडियो कॉल पर उलझाया और ठगी की। पुलिस ने दो युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और ठगी से जुड़े डिजिटल सबूत भी बरामद हुए है।
थाना कुंडली के एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद क्राइम यूनिट, साइबर सेल और कुंडली थाना की संयुक्त टीम ने फ्लैट तीसरी मंजिल डुप्लेक्स पर छापा मारा। वहां बैड पर बैठे दो युवक और दो युवतियां पकड़ी गईं। गिरफ्तार आरोपियों में रोहतक के गांव नया बांस के तनवीर, नई दिल्ली के किराड़ी सुलेमान स्थित कर्म विहार के दीपक, दिल्ली के सोनिया विहार की सलोनी और रोहिणी की सानिया संधू शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे “बॉल्ड हब” एप के लाइव चैट फीचर का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे लेते थे। इसके लिए युवतियों की फर्जी आईडी बनाई जाती और वीडियो कॉल के दौरान उन्हें लंबे समय तक बातचीत में उलझाया जाता। ठगी के लिए ग्राहकों से रुपये को “क्वाइन” में बदलने का बहाना बनाया जाता था। छापे के दौरान 8 मोबाइल भी बरामद किए गए।
आरोपियों ने बताया कि जो लड़कियां काम छोड़कर चली जाती थीं, उनके मोबाइल वे अपने पास रख लेते थे। चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इंस्पेक्टर सेठी मलिक ने कहा कि ऑनलाइन ठगी और फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।