भिवानी में नकली घी व नमक बनाने की फैक्टरी पकड़ी, भारी मात्रा में केमिकल व मशीनें जब्त
शहर की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक किराये के मकान में चल रही नकली घी व नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने से शनिवार को इलाके में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम, सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 3 क्विंटल नकली घी, केमिकल, रिफाइंड व डालडा घी, और घी पैकिंग की 8 मशीनें बरामद की गईं।
रेड के दौरान टीम को कई नामी कंपनियों के खाली पैकेट मिले, जिनमें नकली घी को पैक कर असली ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जा रहा था। ये पैकेट दिल्ली से मंगवाए गए थे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि नकली घी बनाने में खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
कंपनी विजिलेंस अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी रोहतक में नकली घी बनाने के मामले दर्ज हैं। अब ये भिवानी में किराये के मकान में फिर से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई में शामिल थे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि नकली खाद्य पदार्थों से सावधान रहें और कोई भी संदिग्ध जानकारी तुरंत एफएसएसएआई पोर्टल या सीएम फ्लाइंग को दें।