23 साल से फरार चल रहा नकली सीआईए इंस्पेक्टर गिरफ्तार
फतेहाबाद, 15 जुलाई (हप्र )
जिला पुलिस के पीओ स्टाफ ने करीब 23 वर्षों से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ बिल्लू निवासी गांव खेड़ी, जिला जींद के रूप में हुई है।
पीओ स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक हरफूल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार को राजस्थान के नोपासर, जिला बीकानेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 11 मई, 2000 को गांव जांडवाला में खुद को सीआईए इंस्पेक्टर बताकर पुलिस की वर्दी में धोखाधड़ी करते हुए लोगों से पैसे ठगे थे। इस संबंध में थाना भट्टू कलां में 11 मई 2000 को मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा और पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। उसे 24 सितंबर, 2002 को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर उसे काबू करने में सफलता हासिल की। उससे पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इस प्रकार की अन्य ठगी की वारदातें कहां-कहां की हैं।