मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चेयरमैन बनने पर निष्पक्ष काम होंगे : भूपेश गुप्ता

मंडी अटेली (निस) : अटेली नगर पालिका में पहली बार चेयरमैन का सीधा चुनाव होने पर प्रत्याशियों ने ताकत लगा दी है। चेयरमैन प्रत्याशी भूपेश गुप्ता ने रविवार को झंडा चौक के समीप चुनावी कार्यालय खोल कर अपना शक्ति प्रदर्शन...
मंडी अटेली में चुनाव कार्यालय के बाहर खुशी मनाते भूपेश गुप्ता व अन्य। -निस
Advertisement

मंडी अटेली (निस) : अटेली नगर पालिका में पहली बार चेयरमैन का सीधा चुनाव होने पर प्रत्याशियों ने ताकत लगा दी है। चेयरमैन प्रत्याशी भूपेश गुप्ता ने रविवार को झंडा चौक के समीप चुनावी कार्यालय खोल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। उनके साथ पूर्व चेयरमैन विकास यादव, जनसेवा मंडल प्रधान, अशोक जांगड़ा, सुरेंद्र यादव पवन बाछौदिया समेत कस्बे के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। भूपेश कालू ने कहा कि अटेली कस्बे की माता ने मुझे आशीर्वाद दिया है, अगर शहर के लोगों ने मुझे चेयरमैन की जिम्मेदारी दी तो अटेली कस्बे में निष्पक्ष भाव से काम होंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से समन्वय कर अटेली शहर में सड़क, पार्किंग, सामुदायिक भवन व पार्क आदि सुविधाओं की बढ़ोतरी की जाएगी। मौके पर पूर्व चेयरमैन विकास यादव, पवन बाछौदिया, राधेश्याम कुंड वाले, श्याम सुंदर गुप्ता, योगेंद्र मुदगिल, सुरेश घिलोठिया, गोविंद पहाड़ी, राजु महासरिया, मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments