Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेत्रदान वास्तव में एक दिव्य कार्य है : डाॅ. अग्रवाल

शहर के नागरिक अस्पताल में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर रोहतक पीजीआईएमएस के वाइस चांसलर डाॅ. एचके अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने स्वयं भी नेत्रदान संकल्प फार्म भरा और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ के अस्पताल में नर्सिंग स्टूडेंटस को सम्मानित करते डॉ़. एचके अग्रवाल। -निस
Advertisement

शहर के नागरिक अस्पताल में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर रोहतक पीजीआईएमएस के वाइस चांसलर डाॅ. एचके अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने स्वयं भी नेत्रदान संकल्प फार्म भरा और अन्य लोगों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पूर्व मुख्य नेत्र अधिकारी ओमवीर सिंह राठी ने बताया कि करीब 150 व्यक्तियों ने नेत्रदान संकल्प फार्म भरे। अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। संगोष्ठी में हरियाणा भाजपा कार्यालय राज्य सचिव गुलशन भाटिया, नेत्र रोग विभाग पीजीआईएमएस डाॅ. अशोक राठी, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, राजपाल शर्मा, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, रमेश राठी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल की पीएमओ डाॅ. मंजू कादयान, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. मालविका बंसल, एसएमओ डाॅ. विनय देशवाल, पूर्व मुख्य नेत्र अधिकारी ओमवीर सिंह राठी समेत कई डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, नेत्र रोग विभाग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे। मुख्यातिथि डाॅ. एचके अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान वास्तव में एक दिव्य कार्य है। किसी को प्रकाश का उपहार देने से ज्यादा महान क्या हो सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं व अन्य व्यक्तियों ने स्वच्छता व नशा मुक्ति के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया। प्रो. डाॅ. अशोक राठी ने कहा कि नेत्रदान को लेकर जागरूकता मुहिम बेहद जरूरी है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. मालविका बंसल ने कहा कि ऐसे दान को प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए ताकि उनकी मृत्यु के बाद कोई दृष्टिहीन उनकी आंखों से इस दुनिया को देख सके। कार्यक्रम संयोजक सेवानिवृत मुख्य नेत्र अधिकारी ओमवीर सिंह राठी ने कहा कि नेत्रदान को लेकर व्यापक पैमाने पर जनजागरूकता पैदा करना है।

Advertisement
Advertisement
×