ई- क्षतिपूर्ति खुलवाने पर जताया किरण और श्रुति चौधरी का आभार
भाजपा नेता अमर सिंह हलवासिया और दिलबाग निमड़ी ने जिला भिवानी और दादरी जिला के लिए ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल को खुलवाने पर राज्य सभा सांसद किरण चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा है कि किरण और श्रुति चौधरी किसानों के हितों को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। मॉनसून सीजन के दौरान भारी बरसात के चलते जिला भिवानी और दादरी के अनेक गांवों में फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों की समस्या को उन्होंने गंभीरता से लिया और ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की ताकि किसान अपनी फसल खराबे को अपलोड कर सकें और नुकसान की भरपाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने भी किसानों की फसल खराब होने को गंभीरता के लिया और ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोले खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे किसानों ने बड़ी राहत की सांस ली है। भाजपा नेताओं ने कहा कि किसानों की फसल में हुए नुकसान की भरपाई होगी।