मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद से मेहंदीपुर बालाजी के लिए चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

जींद से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी, अजमेर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है कि जल्द चंडीगढ़ से कुरुक्षेत्र, नरवाना, जींद से होते हुए एक ट्रेन राजस्थान के इन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए चलेगी। इस...
Advertisement

जींद से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी, अजमेर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है कि जल्द चंडीगढ़ से कुरुक्षेत्र, नरवाना, जींद से होते हुए एक ट्रेन राजस्थान के इन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए चलेगी।

इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन जींद से रोहतक, झज्जर, अलवर, बांदीकूई, दौसा, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा से होते हुए आगे जाएगी। इसका ठहराव राणा प्रताप नगर में होगा। ट्रेन का नाम चंडीगढ़-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस होगा और यह हर बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी। चंडीगढ़ से यह ट्रेन 11.20 बजे चलेगी।

Advertisement

वापसी में यह ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को चलेगी। उदयपुर सिटी से यह ट्रेन 16.05 बजे चलेगी। ट्रेन में 7 कोच थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी कोच होंगे। 7 कोच स्लीपर क्लास और 4 कोच जनरल के होंगे।

रेलवे ने चंडीगढ़-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल तो जारी कर दिया है, मगर अभी इसके शुरू होने की तारीख और ट्रेन का किराया निर्धारित नहीं किया है। इन दोनों का अभी इंतजार है।

जींद से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। अभी तक यह लोग अपनी खुद की गाड़ियों या फिर चार्टर्ड बसों से मेहंदीपुर बालाजी तक का सफर करते हैं। एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाने के बाद इन लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Advertisement