मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरसात से मकानों को हुए नुकसान के सर्वेक्षण तेजी लाएं : एसडीएम

जिले में बरसात से मकानों को हुए नुकसान का आकलन शीघ्र और पारदर्शी तरीके से करने के उद्देश्य से एसडीएम राजेश खोथ ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए...
Advertisement
जिले में बरसात से मकानों को हुए नुकसान का आकलन शीघ्र और पारदर्शी तरीके से करने के उद्देश्य से एसडीएम राजेश खोथ ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नुकसान का सर्वेक्षण समय पर पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।एसडीएम ने कहा कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर टीमें गांव-गांव जाकर वास्तविक आंकड़े जुटाएं ताकि प्रभावित परिवारों को राहत योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने यह भी जोर दिया कि सर्वेक्षण के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। प्रभावित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उन्हें पूरी सहानुभूति के साथ सहयोग प्रदान किया जाए।

बैठक में एसडीएम ने विभागवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की और उन्हें लगातार फील्ड विजिट करने तथा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर कदम पर जनता के साथ खड़ा है और किसी भी पीड़ित परिवार को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक कुमार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments