Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पं. सीताराम शास्त्री स्कूल की छात्राओं का जूडो में शानदार प्रदर्शन

स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय जूडो व कराटे प्रतियोगिता में स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विजेता छात्राओं के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय जूडो व कराटे प्रतियोगिता में स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग जूडो के 38 किलोग्राम भार वर्ग में भूमिका तंवर, 40 किलोग्राम भार वर्ग में भावना तथा कराटे की 42 किलोग्राम भार वर्ग में हरीशा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन तीनों छात्राओं का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। विद्यालय की ही छात्रा देविका ने जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। विजेता छात्राओं के विद्यालय लौटने पर प्राचार्या सोनिया कौशिक ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज बेटियां शिक्षा व खेल किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है तथा अपनी प्रतिभा के दम पर वे परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान डाॅ. शिव शंकर भारद्वाज, उपप्रधान एसएस वशिष्ठ, सचिव डाॅ. रविकांत भीष्म, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जनरल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीभगवान वशिष्ठ, एसटेट मैनेजर भीम सौपर्णा, फाइनेंस एडवाइजर ऋषिकेश भारद्वाज सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
×