टेबल टेनिस में एसबीएस स्कूल माढा का शानदार प्रदर्शन
एसबीएस स्कूल माढा की लड़कियों ने जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब उसके बाद लड़कों ने भी अंडर 17 आयु वर्ग तथा अंडर-19 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 6 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसमें अंडर 17 आयु वर्ग में स्कूल के गौरांश ने फाइनल में हिसार के शुभम को हराकर पहला स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान सनी ने दक्ष को हराकर हासिल किया। दक्ष चौथे स्थान पर रहा। अर्पित ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर-19 आयु वर्ग में एसबीएस स्कूल माढा के छात्र दीपक ने हिमांशु को हराकर पहला, हिमांशु ने दूसरा, रोहन ने तीसरा, विवेक ने चौथा स्थान हासिल किया तथा हर्ष ने पांचवा स्थान हासिल किया। इस तरह स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुनील चहल ने बताया कि स्कूल में स्कूल के कुल 10 में से 6 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्लेक्शन हुआ है। अब जिसका आयोजन किया शिक्षा विभाग द्वारा 8 से 10 सितंबर को फतेहाबाद में करवाया जाएगा। खंड स्तर पर साइंस प्रतियोगिता में भी स्कूल की दसवीं की छात्रा सुकोमल ने तीसरा स्थान हासिल किया था। वह भी अब जिला स्तरीय साइंस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। जिसका आयोजन हिसार में किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल में इनके कोच संदीप भी मौजूद रहे।